पानीपत: सोमवार को पानीपत के मतलौडा में दर्दनाक सड़क हादसा (road accident in panipat) हो गया. खबर है कि बाइक सवार युवकों का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे की बाइक खंभे में जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. एक की पहचान समीर के रूप में हुई है जिसकी उम्र 24 साल है और दूसरे की पहचान विकास के रूप में हुई है. जिसकी उम्र लगभग 19 साल है.
पानीपत में सड़क हादसा: खंभे में टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत - मतलौडा पानीपत हरियाणा
सोमवार को पानीपत के मतलौडा में दर्दनाक सड़क हादसा (road accident in panipat) हो गया. खबर है कि बाइक सवार युवकों का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे की बाइक खंभे में जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.
![पानीपत में सड़क हादसा: खंभे में टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत road accident in panipat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15549690-thumbnail-3x2-pnp.jpg)
road accident in panipat
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुट गई. बता दें कि दोनों ही युवक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. जो काम के लिए कवि सीठित गांव में पूजा पर आए थे. आज सामान लेने के लिए पानीपत की ओर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत से अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है वही पलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP