पानीपत: देर रात पानीपत में सड़क हादसा हो गया. जिले के मदलोड़ा खंड में एक परिवार की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गई. दरअसल देर रात करनाल से पानीपत एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मतलौडा अड्डे पर टक्कर मार (Road accident in Panipat) दी. टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की बड़ी बहन की रविवार को शादी होनी है.
गौरतलब है कि एक ओर परिजन जहां लड़की की बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटा था, वहीं दूसरी ओर घर के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक युवक को बुधवार को रिश्ता तय होना था. जो परिवार बेटी विदाई और बहू के स्वागत की तैयारियों में मशगूल था, उस परिवार में अचानक मातम पसर गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-रुपयों की लेनदेन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 12 से ज्यादा लोग घायल
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में रोहित कुमार ने बताया कि वह गांव बुढनपुर आबाद जिला करनाल का रहने वाला है. वे चार भाई और एक बहन है. सबसे बड़ी बहन है. उससे छोटा भाई अभिषेक कुमार (26) था. जिसकी बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई. रोहित ने बताया कि अभिषेक 11 बजे करनाल से मतलौडा के गांव अदियाना में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था.
रात करीब 2 बजे रोहित को सूचना मिली की अभिषेक का मतलौडा अड्डे के पास एक्सीडेंट हो गया है और काफी गंभीर चोटें लगी है. जिसकी मतलौडा से पानीपत सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. सूचना मिलने पर रोहित परिवार समेत तुरंत पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचा. जहां उन्होंने मृतक की पहचान की. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें-होटल के कमरे में लटका मिला राजस्थान के युवक का शव
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP