पानीपत: सोमवार की सुबह एक ईको कार को कैंटर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार में सवार 3 साधु सहित 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Panipat Sadhu injured in road accident) हो गए. सभी साधु श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने हरिद्वार जा रहे थे. दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना में ईको कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को शामली के सिविल अस्पताल में इलाज न मिलने पर पानीपत के सिविल अस्पताल (Panipat Civil Hospital) लाया गया है.
जानकारी के मुताबिक सभी घायल साधु पानीपत के डाहर गांव के बाबा मंगलदास डेरे के बताए जा रहे हैं. घायलों में तीन सेवक शामिल हैं. हरिद्वार में एक साधु ब्रह्मलीन हो गए थे. जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डेरे से रामचंद्र (50), महावीर दास (53), बलवान (55) व सेवक विशाल (20), बलराम (35) और मोनू (30) कार से रविवार देर रात डेढ़ बजे निकले थे. सभी ईको वैन से हरिद्वार जा रहे थे. ईको वैन का मालिक मोनू है, वो खुद ही कार चला रहा था. सोमवार की सुबह 4 बजे उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बलवा चौक के पास सामने से आ रहे कैंटर ने ईको कार को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई.