पानीपत: पानीपत में सड़क हादसा (Road Accident In Panipat) हो गया. कुटानी रोड पर बारात में जा रहा छोटा हाथी संतुलन बिगड़ने से पलट गया. छोटा हाथी में करीब दो दर्जन लोग सवार थे. संतुलन बिगड़ने से छोटा हाथी खेतों में उतर गया. हादसे में 1 साल की बच्ची, 9 बच्चे, 1 महिला, 7 किशोर एक बुजुर्ग घायल हो गए. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने स्थानीयों के साथ मिलकर घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.
पानीपत में सड़क हादसा: बारात में जा रहा 'छोटा हाथी' पलटा, 10 बच्चे और महिला घायल - पानीपत ताजा समाचार
पानीपत में सड़क हादसा हो गया. कुटानी रोड पर छोटा हाथी पलटने से हादसा हो गया. छोटा हाथी में दर्जनभर लोग सवार थे. सभी को घायल अवस्था में पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: शराब पीकर दी गाली तो पुलिस ने उतारा नशा, 28 हजार का चालान और हुई पिटाई
खबर है कि थर्मल पावर स्टेशन के पास से सुबह एक ऑटो में दो दर्जन के करीब लोग बारात में शामिल होने के लिए घरौंडा के ब्लेडा निकले थे. कुटानी रोड (Kutani Road Panipat) पर पहुंचते ही ड्राइवर की लापरवाही से छोटा हाथी का संतुलन बिगड़ गया. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. सभी घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि छोटा हाथी में जरूरत के ज्यादा लोगों के बैठाया हुआ था. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.