हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका - पानीपत फैक्ट्री आग लगी

पानीपत के आरके इंटरनेशनल फैक्ट्री में बुधवार को भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

RK International factory caught fire in panipat
RK International factory caught fire in panipat

By

Published : Apr 29, 2020, 8:05 PM IST

पानीपत:शहर के काबड़ी रोड़ स्थित आरके इंटरनेशनल फैक्ट्री में बुधवार को भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री के तीन गोदामों के शेड और उनकी दीवारें भी गिर गई. आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया था.

फैक्टरी में आग लगी देख चौकीदार शोर मचा कर आसपास के सभी लोगों को इकट्ठा करने लगा. चौकीदार ने 101 नम्बर और मालिक को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची. इस आग से फैक्ट्री के मालिक ने 70 से 80 लाख रुपये नुकसान का अंदाजा लगाया है.

पानीपत: फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

ये भी जानें-झज्जर: दिल्ली आने-जाने वाले सभी रास्ते सील, आवश्यक सेवाओं के लिए भी छूट नहीं

आग इतनी भयंकर थी कि गोदामों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. फैक्ट्री मालिक संजय का कहना है कि सूचना मिलते ही वो तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग से लगभग 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

वहीं दमकल अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. उन्होंने बताया कि तीन गोदामों में आग लगी थी. आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details