पानीपत: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर हरियाणा पुलिस के 14 अधिकारियों व कर्मियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है. घोषित किए गए कुल 14 पदकों में से एक पुलिस अधिकारी को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा 13 अन्य को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इन 14 पुलिसकर्मियों में पानीपत जिले के रहने वाले ASI देवेंद्र कुमार भी शामिल हैं.
देवेंद्र पंचकूला में DIG लॉ एंड ऑर्डर एवं मुख्यालय के रीडर के रूप में कार्यरत हैं. ASI देवेंद्र कुमार बबैल गांव पानीपत के रहने वाले हैं. वे हरियाणा पुलिस में वर्ष 2001 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. अपनी 21 साल की ड्यूटी के दौरान देवेंद्र कुमार की अधिकत्तर ड्यूटी VIP ड्यूटी रही है. कोरोना काल में में भी उन्होंने बहुत ही निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाई. पुलिस पदक में नाम चयनित होने पर उन्होंने कहा कि ये अचीवमेंट पूरे गांव की अचीवमेंट है.
देवेंद्र ने कहा कि ये मेडल वे अपने उच्च अधिकारियों व पूरे गांव को समर्पित करते हैं. उनका कहना है कि हमेशा ही उसके परिवार व गांव वालों का आशीर्वाद उनके साथ रहता है. देवेंद्र की भाभी सीमा ने कहा कि ये बहुत ही खुशी का मौका है. ये ऐसा पल है, जब हम अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. देवेंद्र को उनकी मेहनत और इमानदारी का फल मिला है. लाख कठिनाई आई होंगी, मगर कभी सत्य और ईमानदारी का रास्ता नहीं छोड़ा. ये बहुत ही गौरव का क्षण है.