हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: रेनीवेल प्रोजेक्ट के तहत 10 करोड़ की लागत से बिछाई गई अंडर ग्राउंड पाइपलाइन - haryana

सरकार की मदद से 10 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से फैक्ट्रियों तक 29 किलोमीटर तक शहर में पाइप लाइन बिछाई गयी है. जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी.

पानीपत: रेनिवेल प्रोजेक्ट शुरू, 10 करोड़ की लागत से बिछाई गई अंडर ग्राउंड पाइप लाइन

By

Published : May 29, 2019, 11:36 PM IST

पानीपत: लगातार गिरते जलस्तर को रोकने के लिए भूमिगत पानी की जगह अब औद्योगिक नगरी पानीपत नहरी पानी का इस्तेमाल करेगी. सिचाई विभाग और इंडस्ट्रियल विभाग ने मिलकर शहर में 29 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई है. जिसके जरिए पानी भेजा जाएगा.

पानीपत में रेनिवेल प्रोजेक्ट शुरू

इस वक्त पानीपत शहर में 150 ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई हो रही है. जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. जलस्तर का गिरना सभी के लिए चिंता का विषय है. वहीं शहर में पानी की मांग की औसत को देखते हुए रेनीवेल प्रोजेक्ट में हर रोज 80 एमएलडी (मिलियम लीटर प्रति दिन) पानी साफ होकर शहर में सप्लाई होगा.

पिछले लंबे वक्त से नहरी पानी की मांग कर रहे शहर के व्यापारियों को अब 13 साल बाद नहरी पानी मिलने से राहत मिली है. सरकार की मदद से 10 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से फैक्ट्रियों तक 29 किलोमीटर तक शहर में पाइप लाइन बिछाई गयी है. जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details