हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत लॉकडाउन: मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहा पुलिस प्रशासन

ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान शहर का जायजा लिया. हमारी टीम ने पाया कि पुलिस द्वारा लोगों की गहनता से जांच की जा रही है और उन्हीं लोगों को बाहर जाने दिया जा रहा है जिन्हें जरूरी काम है.

reality check in panipat city over lockdown
reality check in panipat city over lockdown

By

Published : Mar 31, 2020, 11:57 PM IST

पानीपत: लॉकडाउन के चलते जहां पूरा देश अपने घरों में कैद है. वहीं पानीपत में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान शहर का जायजा लिया.

सबसे पहले नेशनल हाई-वे स्थित गांव शिवाह के पास जहां से पानीपत में लोगों की एंट्री होती है. वहां पर सुरक्षा का जायजा लिया. यहां पुलिस द्वारा लोगों की गहनता से जांच की जा रही है. वहीं जो लोग जरूरत का सामान व जरूरी काम से घरों से बाहर निकल रहे हैं सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है.

पानीपत लॉकडाउन: मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहा पुलिस प्रशासन

इसके साथ ही पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपने घरों पर ही रहें और लोगों में इसका असर भी देखने को मिल रहा है. लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम पानीपत के संजय चौक पर पहुंची जहां पर भी पुलिस मुस्तैद दिखाई दी और लॉकडाउन के चलते नाकेबंदी करके लोगों को नहीं निकलने दिया जा रहा है.

इसके बाद हमने पानीपत के बस स्टैंड का दौरा किया जहां पर थाना शहर प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया हुआ है और दिशा निर्देश दिए हैं कि किसी भी नाजायज घूम रहे व्यक्ति को ना जाने दिया जाए.

गौरतलब है कि पानीपत प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सख्ती से काम कर रहा है. पुलिस की मुस्तैदी से पता चल रहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकना कितना आवश्यक है. वहीं लोगों ने भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details