पानीपत:न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के बाद आखिरकर रेप पीड़िता के सब्र का बांध टूट गया. रेप पीड़िता ने थक हारकर एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया.
'सालों तक व्यापारी ने किया दुष्कर्म', न्याय के लिए एसपी ऑफिस के बाहर बैठी पीड़िता - क्राइम
रेप पीड़िता ने बताया कि विकास गर्ग नाम का व्यापारी पिछले 7 साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था. आरोपी ने उसकी रेप पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
रेप पीड़िता ने बताया कि विकास गर्ग नाम का व्यापारी पिछले 7 साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था. आरोपी ने उसकी रेप पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया. इसके साथ ही रेप पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की जगह उसे ही गलत केस में फंसाकर जेल के अंदर बंद कर दिया.
एसपी ने दिया आश्वासन
एसपी ने रेप पीड़िता से मुलाकात की और उसे जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एसपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.