हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rain in Haryana: प्रदेश में मौसम ने ली फिर करवट, प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुई बारिश - हरियाणा का तापमान

Haryana Weather Update: हरियाणा के गुरुग्राम समेत कई जिलों में आज सुबह से बारिश जारी है. मौसम वैज्ञानिकों ने हरियाणा में 3 और 4 फरवरी को तेज बारिश की चेतावनी दी है.

rain-in-haryana
प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुई बारिश

By

Published : Feb 3, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 11:45 AM IST

पानीपत: हरियाणा में मौसम ने फिर एक बार करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बारिश (Rain in haryana) हो रही है. गुरुग्राम जिले में तो गरज चमक के साथ बरसात हो रही है, जिसकी वजह से फिर से ठंड बढ़ने का अनुमान है. वहीं, हरियाणा मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी. आज बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

बता दें कि हरियाणा मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया था. मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि 20 से 30 किलोमीटर की हवा की रफ्तार चलते हुए प्रदेश के कई जलों के साथ एनसीआर में होगी. मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से राजधानी में दिन के समय ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन के समय घने बादल छाए रहेंगे. वहीं तेज हवाएं चलती रहेंगी.

किसानों को सलाह:मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों से सिंचाई रोकने और स्प्रे ना करने की सलाह दी है. बीच मौसम के विश्लेषण के अनुसार 2 फरवरी की रात से हिमालय पर ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू होगा. इससे पंजाब के करीब साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी विकसित होने की संभावना है. अरब सागर से दक्षिण पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं इस प्रणाली को नमी देंगी, जिससे सिस्टम सक्रिय होगा.

ये पढ़ें-पाला पड़ने से कैसे हो जाती है खेत में खड़ी फसल बर्बाद, विशेषज्ञ से जानें कैसे करें बचाव

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, जबकि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में हल्की बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना बन रही है. लिहाजा मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने किसानों को गेहूं की फसल में सिंचाई पर रोक और स्प्रे ना करने की अपील की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 3, 2022, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details