हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में 20 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

पानीपत अनाज मंडी के प्रधान ने कहा है कि 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को फिक्र करन की जरूरत नहीं है.

पानीपत में 20 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद
पानीपत में 20 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

By

Published : Apr 9, 2020, 7:43 PM IST

पानीपत: आढ़तियों द्वारा अनाज की खरीद ना करने की हड़ताल को अब खोल दिया गया है. पानीपत अनाज मंडी के प्रधान ने बताया कि उप मुख्यमंत्री से बात होने के बाद मंडियों की हड़ताल खुल चुकी है.

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को मान लिया गया है. पेज अकाउंट व वेब पोर्टल के माध्यम से उनकी पेमेंट होगी. वहीं हरियाणा के सभी आढ़ती ढाई रुपए आढ़त में से 10 पैसे करोना राहत कोष के लिए देंगे.

पानीपत में 20 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद.

मंडी प्रधान धर्मवीर मलिक ने कहा कि सरकार बारदाना उपलब्ध करवायेगी और ये प्रशासन की जिम्मेदारी है. प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनके पास पूरा बारदाना है और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी.

इसके साथ ही धर्मवीर मलिक ने किसानों से भी अपील की है कि वो एकदम से मंडी में भीड़ एकत्रित ना करें और थोड़ा-थोड़ा सामान लेकर आएं. उन्होंने कहा कोरोना वायरस के बीच हमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना है.

साथ ही उन्होंने कहा कि रेट पहले की तरह ही 1925 रुपये है. उसमें किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पुराने रेट पर ही गेहूं की खरीद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details