पानीपत: प्रदेश में फसल की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन पानीपत की अनाज मंडी में अभी तक मक्का की फसल की खरीद शुरू नहीं हुई है. प्रदेश सरकार किसानों की फसल खरीदने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं पिछले 8 दिनों से किसान अपनी फसल पर सोने के लिए मजबूर हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी मक्का की फसल की खरीद नहीं हो रही है. किसान को फसल की चोरी होने का डर सता रहा है, तो वो वहीं फसल के ऊपर सो जाता है. सरकार फसल लेने की बात कह रही है, लेकिन पानीपत में खरीद शुरू नहीं की, जिस वजह से किसान फसल को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं.
पानीपत में धान के साथ नहीं हो रही मक्का की खरीद, किसान हो रहे परेशान किसानों का कहना है वे 25 सितंबर को अनाज मंडी में मक्का की फसल बेचने आए थे, लेकिन अब सरकार फसल नहीं खरीद रही है. किसान ने कहा कि अधिकारी गेट पास की बात कह रहे हैं, जबकि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करवा दिया था. उन्होंने कहा कि मंडी प्रशासन भी फसल पूरी नहीं खरीद रहा. लगभग 18 से 19 क्विंटल मक्का लेकर आये हैं, लेकिन अधिकारी 9 क्विंटल फसल लेने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में विधायक दुड़ा राम ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की
किसानों ने कहा कि वे बाकी बची फसलों को कहां ले जाकर बेचेंगे. वहीं मार्केट कमेटी के सचिव नरेश मान का कहना है कि किसान द्वारा पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करने के बाद मोबाइल पर लिंक आता है. किसान ने वो लिंक चेक नहीं किया था. उन्होंने कहा कि सरकार सुधार कर रही है. नियमों के अनुसार 10 क्विंटल ही मक्का खरीदा जाएगा.