हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत से विपक्ष परेशान, जनता हैरान ! - PM narendra modi

हरियाणा में बीजेपी ने 10 की 10 लोकसभा सीट जीतकर सभी को हैरान किया है. जनता की मानें तो उन्हें उम्मीद थी कि बीजेपी सत्ता पर दोबारा काबिज होगी, लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि बीजेपी को इतनी प्रचंड जीत हासिल होगी.

हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत: विपक्ष परेशान, जनता हैरान !

By

Published : May 24, 2019, 10:35 PM IST

पानीपत: देश की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है. देश ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी बीजेपी को बंपर जीत मिली है. हरियाणा के इतिहास में पहली बार बीजेपी ने 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया हो. करनाल लोकसभा सीट से जनता ने संजय भाटिया को रिकॉर्ड जीत दिलाई है.

ईटीवी भारत की टीम जनता के बीच पहुंची और जाना कि उन्हें संजय भाटिया की जीत से क्या लगता है ? क्या उन्हें संजय भाटिया और बीजेपी की इतनी बड़ी जीत का अंदाजा था?

बीजेपी की जीत पर जनता की राय

पानीपत के लोगों ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के 5 साल के काम के नाम पर बीजेपी को वोट दिया है. उन्हें ये तो पता था कि करनाल लोकसभा सीट से संजय भाटिया जीतेंगे, लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details