हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में मोबाइल टावर लगाने पहुंचे कर्मचारियों का कॉलोनी वासियों ने किया विरोध

पानीपत की मुखीजा कॉलोनी में टावर लगाने गए कर्मचारियों को स्थानीय निवासियों नें वापस भेज दिया. लोगों का कहना है कि वो किसी भी हालत में इस कॉलोनी में टावर नहीं लगाने नहीं देंगे.

protest against mobile tower in panipat

By

Published : Nov 10, 2019, 2:14 PM IST

पानीपत: एक तरफ जहां पानीपत में स्मॉग से प्रदूषण का बुरा हाल है, लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं. लोग बीमार हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मोबाइल टावर भी लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. मामला मुखीजा कॉलोनी का है. जब एक निजी कंपनी के कर्मचारी मोबाइल टावर लगाने पहुंचे तो कॉलोनी वासियों में उनका विरोध किया और मोबाइल टावर कर्मचारियों को वापस भेज दिया.

कर्मचारी को वापिस भेजा
निजी कंपनी के कर्मचारी मुखीजा कॉलोनी गली नंबर-10 में मोबाइल टावर लगाने पहुंचे तो वहां कॉलोनी वासियों ने इसका विरोध किया. उन्होंने उन्हें बिजली का कनेक्शन नहीं लगाने दिया और मौके पर पुलिस बुलाकर उन्हें वापस भेज दिया. कलोनी वासियों कहना है कि 1 साल पहले भी ये लोग यहां मोबाइल टावर लगाने आए थे. उस समय भी वापिस चले गए थे. इस मोबाइल टावर से हमारे बच्चे मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं.

पानीपत में मोबाइल टावर लगाने पहुंचे कर्मचारियों का कॉलोनी वासियों ने किया विरोध

कॉलोनीवासियों ने की शिकायत
नगर निगम ने कंपनी को एनओसी देकर उन्हें मोबाइल टावर लगाने की इजाजत दी है. जब बात नगर निगम कमिश्नर के एससी रमेश बांगडी से हुई उन्होंने कहा कि कंपनी ने एनओसी ली हुई है. कॉलोनी निवासी शिकायत लेकर पहुंचे. जो भी उचित कार्रवाई होगी हम करेंगे.

ये भी पढ़ें:-अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती: 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा कार्यक्रम, नामचीन हस्तियां करेंगी शिरकत

नगर निगम को चेतावनी
पूर्व पार्षद सुनील वर्मा भी निवासियों की सहायता के लिए वहां पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि अगर 2 दिन में निगम ने एनओसी रद्द नहीं की तो हम कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details