पानीपत:हरियाणा के कई जिलो में अबकी बार ठंड कम होने के चलते सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के चेहर खिल उठे हैं. किसानों के इस मुस्कान के पीछे सब्जियों की अच्छी पैदावार है. किसानों का मानना है कि सब्जियों में इस बार अधिक मुनाफा होगा. बात अगर पानीपत के किसानों की करें तो यहां अधिकांश लोगों ने मटर, ब्रोकली, बैंगन, टिंडे और गोभी की सब्जियों को लगाया है. इन सब्जियों की भरपूर पैदावार के साथ किसान भी खुश (Production Of Vegetable Increases In Panipat) हैं.
किसानों का कहना है कि लंबे वक्त के बाद ठंड का असर कम देखने को मिला है. इस वजह से सब्जियों की फसलों पर पाला नहीं पड़ा. पहले अधिकांश सब्जियां पाला पड़ने से खराब हो जाती थी. अबकी बार सर्दियां एक-दो दिन के लिए ही ज्यादा हुई थी. कम सर्दी के चलते सब्जियों के पौधे खराब नहीं हुए और पैदावार अच्छी हुई है. हालांकि पैदावार ज्यादा होने की वजह से किसानों को इन सब्जियों के कम ही दाम मिल रहे हैं.
जिले की सब्जी मंडी में पहले जहां ब्रोकली के दाम 30-35 रुपये प्रति किलो थे वहीं अब ये 20-25 प्रति किलो बिक रही है. इसके अलावा बैंगन के दाम पहले जहां 25 से 30 प्रति किलो हुआ करते थे अब यह 15 से 20 प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. ब्रोकली और बैंगन के अलावा मटर के दामों में भी कमी आई है.
पहले मटर 35-40 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा था लेकिन अब यह 25 से 30 प्रति किलो बिक रहा है. जबकि फूलगोभी के दाम में तेजी आई है. फूलगोभी के दाम पहले ब्रोकली से भी कम थे लेकिन अब फूलगोभी ब्रोकली से महंगी बिक रही है. मंडी में इन दिनों फूल गोभी 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है.