पानीपत: पानीपत के निजी स्कूल हरियाणा सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने के आदेशों के बाद भी पानीपत जिले के कई निजी स्कूल खुले हुए हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, ताकि इस जानलेवा वायरस से बचा जा सके, लेकिन पानीपत में कई निजी स्कूल ऐसे हैं जहां क्लास लग रही है और बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
निजी स्कूल संचालकों की ओर से सरकार के आदेशों के बाद भी स्कूल खोले जा रहे हैं और बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. हालांकि जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उनका कहना था कि वो सिर्फ एग्जाम के लिए स्कूल खोल रहे हैं.