पानीपत: सिवाह स्थित जिला जेल अब वसूली का अड्डा बनती जा रही है. पानीपत के बंदियों की जेल के अंदर एक गैंग बन गई है, जो यूपी- बिहार समेत अन्य दूसरे राज्यों के बंदियों से रंगदारी मांगते हैं. सिवाह, तामशाबाद, कुराड़ गांव के यह आरोपी बंदी दूसरे बंदियों से रुपए की मांग करते हैं, जो बंदी उनके खातों में रुपए नहीं डलवाता, उसके साथ पानीपत जेल में मारपीट की जा रही है. ताजा मामला यूपी के तीन बंदियों पर हमला करने से जुड़ा है.
आरोप है कि गैंग में शामिल बंदियों ने ग्लास-प्लेट काट कर बनाए नुकीले हथियारों से सोते हुए हवालातियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. इस हमले में घायल एक हवालाती की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है. पानीपत जेल में गैंग बनाकर बाहरी कैदियों पर हमला करने के मामले की जानकारी देते हुए शमशाद ने बताया कि वह यूपी के जिला बिजनौर के चांदपुर शहर का रहने वाला है.
शमशाद करीब दो साल पहले पानीपत के कुटानी रोड पर हुए एक हत्या के एक मामले में शामिल होने के आरोप में जेल में विचाराधीन बंदी के तौर पर बंद है. इस मामले में उसके साथ 5 अन्य आरोपी भी शामिल हैं, वो भी सिवाह जेल में बंद हैं. शमशाद ने बताया कि पानीपत के विभिन्न क्षेत्रों के बंदी काफी दिनों से रुपए की डिमांड कर रहे हैं. जिन्होंने जेल के अंदर एक गुट बनाया हुआ है. इस गैंग को रुपए नहीं देने पर वे कभी बाथरूम तो कभी बैरक में पीटते हैं.