पानीपत:जिले के जलालपुर गांव के मंदिर में पुजारी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या की सूचना मिलते ही जूना अखाड़े के संत भी पानीपत पहुंचे और पुलिस से जांच की मांग की.
मंदिर में पुजारी का शव मिलने से सनसनी - crime
पानीपत के जलालपुर गांव के मंदिर में पुजारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही जूना अखाड़े के संत पानीपत पहुंच गए और पुलिस से जांच की मांग की.
मंदिर में मिला पुजारी का शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार बापौली खंड के जलालपुर गांव में बाबा जयराम गिरि पिछले 32 साल से रह रहे थे. आज सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो बाबा जय राम गिरी मृत अवस्था में पड़े हुए थे.
पुलिस ने लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा है.