पानीपत: गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व (Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022) पर 24 अप्रैल को पानीपत के सेक्टर-13/17 के ग्राउंड में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें 25 एकड़ में डेढ़ से दो लाख संगत के बैठने के लिए अद्वितीय पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं पंडाल के दोनों तरफ लंगर की व्यवस्था की गई है. इस आयोजन में देश-प्रदेश और विदेशों से भी संगत पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ समाजसेवी संस्थाएं ठंडे पानी, लस्सी, शरबत, खाने पीने के स्टॉल लगा रही हैं. ताकि आने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो.
गर्मी व बारिश से बचाने के लिए जर्मन तकनीक के टेंट से पंडाल बनाया जा रहा है. इस उत्सव के लिए लगातार न्यौता दिया जा रहा है. आयोजन में तमाम पार्टियों के बड़े पदाधिकारी और नेता भी पहुंच रहे हैं. आयोजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के भी आने की संभावना है. वहीं केंद्र सरकार के बड़े नेताओं की भी कार्यक्रम में आने की संभावना है. कार्यक्रम 24 अप्रैल को सुबह नौ बजे शुरू होगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ डटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर पानीपत में तैयारियां शुरू, तैयार हुआ भव्य पंडाल
बीजेपी लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए हमने पूरी तैयारियां की हैं. प्रदेश सरकार भी सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध किये गए हैं. कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्वालुओं व शहर वासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. इसके लिए 24 अप्रैल को सुबह 5 बजे से देर रात तक पानीपत में भारी वाहनों के प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था सहित यातायात को लेकर पुख्ता प्रबंध किये गए हैं. कार्यक्रम स्थल के आसपास 20 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं. वहीं वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था उत्सव स्थल के सामने सेक्टर 13/17 में दशहरा ग्राउंड में की गई है. पार्किंग को 7 जोन में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि वाहनों को पार्किंग में केटेगरी वाइज अलग-अलग सेक्टर में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं इस आयोजन में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर 8 पर्यवेक्षण अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही 21 इंस्पेक्टर सहित 1271 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP