हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में मुफ्त राशन प्रणाली से गरीब परिवार नाराज, ये है वजह - panipat news

पानीपत के भारत नगर में गरीब परिवारों को पर्याप्त राशन नहीं मिल रहा है. जिससे उनमें काफी रोष है. राशन लेने आ रही महिलाओं का कहना है कि सिर्फ घर के मुखिया के नाम पर राशन मिल रहा है, लेकिन घर में पांच-छह सदस्य हैं. विस्तार से पढ़ें क्या है पूरा मामला ?

Poor families angry due to free ration system in Panipat
Poor families angry due to free ration system in Panipat`

By

Published : Jun 1, 2020, 6:03 AM IST

पानीपत: भारत नगर में सरकार द्वारा गरीबों को राशन वितरण किया जा रहा है. जिसके चलते गरीब लोगों को राशन पूरा नहीं मिलने से उनमें काफी रोष है. लोगों का आरोप है कि सरकार द्वारा जो राशन दिया जा रहा है वो घर के मुखिया के नाम पर ही दिया जा रहा है, जबकि बाकी के सदस्यों को राशन नहीं दिया जा रहा है.

लोगों ने बताया कि एक परिवार को सिर्फ 5 किलो राशन ही दिया जा रहा है. परिवार में चाहे 5 सदस्य हो या 6 जितने भी सदस्य हैं, लेकिन राशन 5 किलो ही मिल रहा है. सरकार द्वारा सर्वे करवाकर टोकन बनवाए गए थे घर में कितने सदस्य हैं, लेकिन अधिकतर टोकन पर एक ही सदस्य का नाम है, जिसके हिसाब से राशन दिया जा रहा है.

पानीपत में मुफ्त राशन प्रणाली से गरीब परिवार नाराज, ये है वजह

वहीं इसको लेकर महिलाओं में खासा रोष है और वो इस राशन प्रणाली से काफी नाराज हैं. उधर डिपो होल्डरों का कहना है कि पीछे से जितना राशन आ रहा है और टोकन में जितना राशन है उतना वितरित किया जा रहा है.

ऐसे में सवाल ये है कि जब सर्वे करवाया गया उस समय घर के सभी सदस्यों के आधार कार्ड अटैच क्यों नहीं किए गए, क्योंकि उसी के चलते ये दिक्कत आ रही है. अब इसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि स्थानीय प्रशासन इसको लेकर क्या कदम उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details