हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: 26 जनवरी पर सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत में ध्वजारोहण करेंगे. किसान आंदोलन के बीच हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. कई किसान गुट गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने की बात कह चुके हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि सीएम का कार्यक्रम होकर रहेगा.

manohar lal republic day program
manohar lal republic day program

By

Published : Jan 23, 2021, 4:03 PM IST

पानीपत: गणतंत्र दिवस पर सीएम मनोहर लाल पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे. इसी बीच किसानों ने कहा है कि वो इस कार्यक्रम का विरोध करेंगे. इसको लेकर पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि वो सीएम का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे. अगर पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा तो वो करेंगे.

बता दें, पानीपत पुलिस की ओर से लगभग साढ़े 4 हजार आंसू गैस के गोलों की भी डिमांड भेजी गई है. दो हजार से अधिक लाठियां और शील्ड की डिमांड भेज दी गई है. ये शनिवार और रविवार तक पानीपत पहुंच जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पानीपत, करनाल, सोनीपत से पुलिस के लगभग साढ़े 4 हजार जवान तैनात रहेंगे.

26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर पानीपत अतिसंवेदनशीन क्षेत्र बन गया है. शिवाजी स्टेडियम में होने वाले स्कूल बच्चों के कार्यक्रमों को सुरक्षा के लिहाज से रद्द ‌कर दिया गया है. पिछले 72 साल के इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चे अपना जलवा नहीं बिखेर पाएंगे. इस बार परेड में पुलिस के जवान ही भाग ले रहे हैं.

सिविल ड्रेस में तैनात होंगे पुलिस के जवान

पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार रणनीति कर रहे हैं. हर क्षेत्र में अलग-अलग अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया जाएगा. पुलिस के जवान बाजारों और शहर के प्रमुख क्षेत्रों में सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे और नजर रखेंगे. सरकार की ओर से गुप्तचर विभाग को भी सर्तक कर दिया गया है.

हेलीपेड की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

गांव कैमला में किसानों ने हेलीपेड को उखाड़ दिया था. किसानों ने वहां सरकार की महापंचायत का विरोध‌ किया था. पानीपत में सीएम के आगमन को लेकर स्थि‌ति सामान्य रहे, इसलिए हेलीपेड की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. अब तक ये तय नहीं हुआ है कि सीएम का हेलीकॉप्टर कहां उतरेगा.

हर हाल में कराएंगे कार्यक्रम- एसपी

पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा तो किया जाएगा. वो दंगे निरोधक ‌गतिविधियां रोकने के लिए लगातार रिहर्सल कर रहे हैं. आंसू गैस के गोलों और लाठियों की डिमांड भेजी गई है. पुलिस के पास पर्याप्त मात्रा में आंसू गैस के गोले हैं. एसपी की अपील है कि इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग ना दें. ये राष्ट्रीय त्योहार है, इसलिए व्यवस्था बनाए रखें. इस कार्यक्रम को किसान आंदोलन से ना जोड़ें.

ये भी पढे़ं-फतेहाबाद: किसानों की खरी-खरी, किसी भी मंत्री को नहीं करने देंगे ध्वजारोहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details