पानीपत: गणतंत्र दिवस पर सीएम मनोहर लाल पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे. इसी बीच किसानों ने कहा है कि वो इस कार्यक्रम का विरोध करेंगे. इसको लेकर पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि वो सीएम का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे. अगर पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा तो वो करेंगे.
बता दें, पानीपत पुलिस की ओर से लगभग साढ़े 4 हजार आंसू गैस के गोलों की भी डिमांड भेजी गई है. दो हजार से अधिक लाठियां और शील्ड की डिमांड भेज दी गई है. ये शनिवार और रविवार तक पानीपत पहुंच जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पानीपत, करनाल, सोनीपत से पुलिस के लगभग साढ़े 4 हजार जवान तैनात रहेंगे.
26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर पानीपत अतिसंवेदनशीन क्षेत्र बन गया है. शिवाजी स्टेडियम में होने वाले स्कूल बच्चों के कार्यक्रमों को सुरक्षा के लिहाज से रद्द कर दिया गया है. पिछले 72 साल के इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चे अपना जलवा नहीं बिखेर पाएंगे. इस बार परेड में पुलिस के जवान ही भाग ले रहे हैं.
सिविल ड्रेस में तैनात होंगे पुलिस के जवान
पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार रणनीति कर रहे हैं. हर क्षेत्र में अलग-अलग अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया जाएगा. पुलिस के जवान बाजारों और शहर के प्रमुख क्षेत्रों में सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे और नजर रखेंगे. सरकार की ओर से गुप्तचर विभाग को भी सर्तक कर दिया गया है.