हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी, VVIP कार का शीशा तोड़ा, देखें वीडियो - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी (police hooliganism in panipat) का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो पानीपत का बताया जा रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी गाड़ी का शीशा तोड़ता दिखाई दे रहा है.

police hooliganism in panipat
पानीपत में पुलिस की गुंडागर्दी

By

Published : Jan 8, 2023, 5:24 PM IST

पानीपत में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी, VVIP कार का शीशा तोड़ा, देखें वीडियो

पानीपत: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी (police hooliganism in panipat) देखने को मिली. खबर है कि जब भारत जोड़ो यात्रा पानीपत पहुंची तो यहां निंबरी गांव के पास पुलिसकर्मी ने VVIP गाड़ी के शीशे को डंडा मारकर तोड़ दिया. भारत यात्रा से जाम लगता देख बौखलाए पुलिसकर्मी ने इस करतूत को अंजाम दिया. गाड़ी का शीशा तोड़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अभी तक गाड़ी का शीशा तोड़ने वाले पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो पाई है. बता दें कि 6 जनवरी को जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) उत्तर प्रदेश से होती हुई पानीपत जिले में पहुंची, तो इस दौरान एक पुलिसकर्मी वाहनों को रुकने नहीं दे रहा था. वो डंडे के बल पर सभी वाहनों को चलते रहने के लिए कह रहा था. इस बीच एक पीकअप चालक आया. जिसपर पुलिसकर्मी ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा: करनाल में राहुल गांधी ने देखा कबड्डी मैच, किसानों से की मुलाकात, किरण चौधरी के पैर में लगी चोट

ये गाड़ी भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in panipat) की थी. गाड़ी के आगे VVIP भी लिखा था, लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने ड्राइवर की तरफ वाले अगले शीशे पर डंडा मारा. जिससे शीशा टूट गया और ड्राइवर ने नीचे झुककर खुद को बचाया. वीडियो में पुलिसकर्मी ड्राइवर के साइड को तोड़ता (police hooliganism in panipat) साफ नजर आ रहा है. अभी तक इस पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो पाई है. मामला बड़े अधिकारियों के भी संज्ञान में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details