हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेत में 7 माह का भ्रूण मिलने से सनसनी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पानीपत में खेत में भ्रूण मिला है. भ्रूण की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. ग्रामीणों के मुताबिक पहले भी क्षेत्र में भ्रूण के मामले सामने आ चुके हैं.

feticide in panipat
पानीपत में खेत में भ्रूण मिला

By

Published : Feb 14, 2023, 6:04 PM IST

पानीपत में खेत में भ्रूण मिला

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक बार फिर ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. पानीपत के गांव कुटानी के खेतों में 7 माह के लड़के का भ्रूण मिला है. भ्रूण की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खबर आसपास के गांव में पहुंची तो लोगों की भीड़ भी वहां जमा होने लग गई. इस मसले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को अपने कब्जे में लिया. साथ ही पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है.

फिलहाल, भ्रूण किसने वहां फेंका है इसका अभीतक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मां की तलाश शुरू कर दी है. ऐसा नहीं है कि यह पानीपत का कोई पहला मामला है इससे पहले भी न जाने कितने ही भ्रूण पानीपत में मिले हैं. जानकारी के मुताबिक अक्सर देखा गया है कि हरियाणा में बच्चियों के भ्रूण ज्यादा पाए गए हैं, लेकिन खेत में मिला ये भ्रूण एक लड़के का है.

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस महिला तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पानीपत किला थाना के ASI भी मौके पर पहुंचे, लेकिन मामले को लेकर उन्होंने अपनी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी. हरियाणा में भ्रूण मामले की बात करें तो कई जिलों से भ्रूण हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. बात चाहे पानीपत की करें या फिर सोनीपत, जींद, भिवानी, रोहतक, झज्जर समेत अन्य जिलों से भी भ्रूण हत्या के मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023: इस रिपोर्ट में देखें हरियाणा की बेटियों का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details