पानीपत: लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार लोगों से बार-बार घरों में ही रहने की अपील कर रही है, ताकि कोरोना को मात दिया सके. फिर भी कुछ लोग बिना किसी कारण घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच पानीपत में बेवजह बाहर घूमना युवक को भारी पड़ गया.
बता दें कि लॉकडाउन में घूमते हुए संजय चौंक पर पुलिस को धौंस दिखा रहे एक युवक की बाइक का पुलिस ने 20 हजार रुपए का चालान काटा है. युवक अपनी गलती मानने की बजाय सीधा पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगा और जज का रौब दिखाने लगा. इसके बाद पुलिस ने युवक की बाइक का 20 हजार का चालान काट दिया.
ये भी जानें-चंडीगढ़ में एक दिन में सामने आए 6 नए पॉजिटिव मरीज
युवक के पास कोई कागजात नहीं था, इसलिए बाइक को भी इम्पाउंड किया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक जाटल रोड की तरफ से आया था. पुलिस ने नाका पर उसको रोका तो उसने बाइक नहीं रोकी. करीब 20 फुट दूर खड़े एक पुलिसकर्मा ने उसे रोका.
बाइक रुकवाने पर युवक चिल्लाते हुए जज से बात करवाने की घौंस दिखाने लगा. जज से बात कराने की धमकी देने लगा. बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी विकास भी मौके पर पहुंच गए और युवक से बाइक के कागजात मांगे. वो कोई कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.