सोनीपत:गन्नौर के गांव दातौली में टैंट हाउस में बैठे युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पानीपत के गांव महावटी का रहने वाला अशोक उर्फ बबला है.
अशोक उर्फ बबला गांव दातौली के मोहित को गोली मारने के बाद फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने गन्नौर बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
गांव दतौली में युवक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार क्या है मामला?
बता दें कि गांव दातौली के रहने वाले 21 वर्षीय मोहित की 7 फरवरी की देर शाम बाइक सवार तीन हमलावरों ने उनके टैंट हाउस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मोहित के चाचा सतबीर की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था.
सतबीर ने बताया था कि उसकी बेटी पानीपत के कॉलेज में पढ़ती है. बाइक सवार तीन युवकों ने गन्नौर जीटी रोड पर उसकी बेटी से अभद्रता की थी. इसी बीच उसका भतीजा मोहित वहां आ गया था. वो अपनी बहन को ट्रैक्टर पर लेकर गांव में आ गया था. इस पर बाइक सवार भी उनके पीछे गांव में आ गए थे. जहां उनका झगड़ा हो गया था. वहां से जाने के तीन घंटे बाद हमलावर उसके भतीजे को गोली मारकर फरार हो गए.
गन्नौर जीटी रोड चौकी प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने मामले में आरोपी पानीपत के गांव महावटी के स्वास्तिक को गिरफ्तार किया था. बाद में इस वारदात में शामिल उनके गांव के ही मोहित उर्फ धोनी को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मोहित को गोली मारने का मुख्य आरोपी अशोक उर्फ बबला फरार हो गया था. आरोपी को पुलिस ने गन्नौर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो वारदात को अंजाम देने के बाद हरिद्वार भाग गया था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि अशोक उर्फ बबला हरिद्वार से वापस आ चुका है और गन्नौर बस अड्डे पर मौजूद है. इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी अशोक उर्फ बबला को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी का प्रयास करेगी पुलिस जीटी रोड चौकी प्रभारी संदीप ने बताया कि दातौली गांव में युवक की हत्या कर फरार हुए मुख्य आरोपी अशोक उर्फ बबला को गिरफ्तार कर लिया गया है. अशोक उर्फ बबला को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. रिमांड अवधि के दौरान उससे वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास करेगी. आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-करप्शन पर सीएम की खरी-खरी,'हरियाणा में न भ्रष्टाचार रहेगा और ना ही भ्रष्टाचारी'