पानीपत:गुरुवार शाम को सनौली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान छाजपुर खुर्द इलाके का रहने वाला विरेंद्र उर्फ रिंकु के रूप में हुई है.
इम मामले की जानकारी देते हुए सनौली थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपितों की धरपकड़ जोरों पर है. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम हमारी टीम गश्त कर रही थी की उन्हें गुप्त सुचना मिली की एक युवक अवैध देशी पिस्तोल लेकर छाजपुर खुर्द की ओर से आने वाला है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में 7 दिन बाद खुला ड्राइवर की मौत का राज, परिजनों ने खुद की छानबीन