हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: अवैध पिस्तौल लेकर सरेआम घूम रहा था युवक, पुलिस ने धर दबोचा - पानीपत अपराध की खबर

पानीपत के सनौली इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी छाजपुर खुर्द का रहने वाला है और पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

panipat police arrested man illegal pistol
अवैध पिस्तौल लेकर सरेआम घूम रहा था युवक, पुलिस ने धर दबोचा

By

Published : May 28, 2021, 8:03 PM IST

पानीपत:गुरुवार शाम को सनौली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान छाजपुर खुर्द इलाके का रहने वाला विरेंद्र उर्फ रिंकु के रूप में हुई है.

इम मामले की जानकारी देते हुए सनौली थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपितों की धरपकड़ जोरों पर है. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम हमारी टीम गश्त कर रही थी की उन्हें गुप्त सुचना मिली की एक युवक अवैध देशी पिस्तोल लेकर छाजपुर खुर्द की ओर से आने वाला है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में 7 दिन बाद खुला ड्राइवर की मौत का राज, परिजनों ने खुद की छानबीन

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ देर के बाद एक युवक गांव छाजपुर की ओर से पैदल आते दिखाई दिया. लेकिन युवक ने सामने खड़ी पुलिस टीम को देख वापस भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे धर दबोचा.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: दो दिन से लापता युवक का हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

जब युवक की तलाश की गई तो उसके पास से एक 315 बोर अवैध अवैध देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details