सोनीपत:एसटीएफ पुलिस टीम को मिली कामयाबी 2009 में पानीपत के खंडेला गांव के रहने वाले पदम नाम के किसान की हत्या कर कई साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड अपराधी अरशद निवासी उत्तर प्रदेश को सोनीपत एसटीएफ ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरको बता दें कि पानीपत के गांव कंडेला का रहने वाला किसान पदम सिंह जब आपने खेत से वापिस घर आ रहा थे तब अरशद निवासी उत्तर प्रदेश ने आपने साथियों के साथ उसके ट्रैक्टर को लूटा और पदम की हत्या कर उसके शव को गन्ने के खेतों में फेंक कर फरार हो गया था और उसके ट्रैक्टर को मात्र 50 हजार रुपये में राजस्थान में बेच दिया था.