पानीपत: हरियाणा पुलिस नशा और नशा तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाए हुए है. जिसके चलते सोमवार को सीआईए-3 की टीम ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर मनोज को गिरफ्तार कर (Police arrested Haryana Roadways driver) लिया है. गिरफ्तार आरोपी मनोज हिमाचल प्रदेश से चरस की तस्करी कर लाता था और उसे गन्नौर में सप्लाई करता था. इसकी एवज में मनोज नशा तस्करों से मोटी रकम वसूल करता था.
सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की उनकी टीम ने चरस तस्करी के (charas smuggler in Panipat) मामलें में संलिप्त एक और आरोपी मनोज पुत्र सतबीर निवासी बड़ी सोनीपत को गिरफ्तार किया है. आरोपी मनोज हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर के पद पर तैनात है, जिसकी वर्तमान में हरियाणा रोडवेज के दिल्ली डिपो में तैनाती थी. दिल्ली से मनाली रूट पर तैनाती के दौरान आरोपी मनोज चरस तस्कर गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश से चरस की तस्करी कर गन्नौर में कृष्ण निवासी पांची को देता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि नशा तस्करी के अवैध काम में कृष्ण के साथी हिमाचल प्रदेश निवासी मुकेश से वह 24 फरवरी को भी चरस लेकर आया था और गन्नौर में कृष्ण को दी. जिसके लिए मनोज ने 10 हजार रूपए लिए थे.
क्या है मामला: इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि शुक्रवार 4 मार्च को देर रात सीआईए-3 पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जीटी रोड चोटाला मोड पर नाकांबदी कर कृष्ण पुत्र राजसिंह व सोनू पुत्र उमेद सिंह निवासी पांची सोनीपत को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से पुलिस को 7 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई थी. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 14 लाख रूपए कीमत बताई जा रही थी. पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी कृष्ण व सोनू के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नशा तस्करी के मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों का पता लगाने व काबू करने के लिए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था.