पानीपत:लॉक डाउन के चलते जहां सभी अपने अपने घरों में रहने को मजबूर है. वहीं पानीपत में अपनी रोजी रोटी कमाने आए मजदूर हजारों की संख्या में जीटी रोड पर नजर आये. पुलिस उन्हें लगातार रोकने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने हाथ जोड़ कर मजदूरों से अपील की अपने घर पर ही रहे लेकिन मजदूर मानने को तैयार नहीं है. जिसको देखते हुए पानीपत पुलिस ने मजदूरों के रहने खाने का प्रबंध पानीपत के सिवाह गांव के पेटूनिया ग्रीन वेंकट और कोहिनूर रिसोर्ट में करवाया है.
अप्रवासी मजदूरों की हालत अब ऐसी हो गई है कि वो पैदल ही अपने प्रदेश की ओर निकल पड़े है. उन्हें ना तो अपनी जान की परवाह है और ना ही बच्चो की. उनके सामने सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि किसी तरह से अपने घर सुरक्षित पहुंचा जाए. चाहे जो मुसीबते झेलनी पड़े. हालांकि पानीपत पुलिस ने उनके रुकने और खाने पीने की व्यवस्था कर दी है.