हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PNB के एटीएम की हार्ड डिस्क हुई चोरी, आखिर क्या छुपाना चाह रहे थे शातिर? - पानीपत पंजाब नेशनल बैंक एटीएम न्यूज

पानीपत शहर के पुराने व्यस्त बाजार गुड मंडी के क्षेत्र में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की हार्ड डिस्क चुराने का एक अजीब मामला बैंक अधिकारियों व पुलिस के सामने आया. इस मामले के सामने आने के बाद भी बैंक अधिकारी लापरवाह नजर आए एटीएम पर कोई गार्ड ड्यूटी देता नजर नहीं आया, शायद अधिकारियों ने एटीएम के कीपैड और हार्ड डिस्क दोबारा लगा कर इतिश्री समझ ली.

pnb atm hard disk stolen in panipat
PNB के एटीएम की हार्ड डिस्क हुई चोरी

By

Published : Jan 17, 2020, 9:07 PM IST

पानीपतःशहर के गुड मंडी बाजार में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से बदमाश सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क चुरा कर ले गए. मामले का पता बैंक अधिकारियों को 10 जनवरी निरीक्षण के दौरान लगा. बैंक मैनेजर ने बताया कि इससे पहले भी बदमाश एटीएम के कीपैड पर फेविकोल डालकर इसे खराब कर गए थे. बदमाशों का मकसद एटीएम को चुराकर ले जाना या अन्य तरह का फ्रॉड करने का हो सकता है ताकि वारदात के बाद उनकी गतिविधि रिकार्ड ना हो. मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

पुलिस भी हुई हैरान
पानीपत शहर के पुराने व्यस्त बाजार गुड मंडी के क्षेत्र में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की हार्ड डिस्क चुराने का एक अजीब मामला बैंक अधिकारियों व पुलिस के सामने आया. इस मामले के सामने आने के बाद भी बैंक अधिकारी लापरवाह नजर आए एटीएम पर कोई गार्ड ड्यूटी देता नजर नहीं आया, शायद अधिकारियों ने एटीएम के कीपैड और हार्ड डिस्क दोबारा लगा कर इतिश्री समझ ली.

PNB के एटीएम की हार्ड डिस्क हुई चोरी

कीपैड को भी कर चुके हैं खराब
पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 16 दिसंबर 2019 को बैंक एटीएम का निरीक्षण किया. उस समय सब कुछ सामान्य था लेकिन उसके बाद 10 जनवरी 2020 को एटीएम का निरीक्षण किया तो उसकी हार्ड डिस्क चोरी मिली. उनका कहना था ये सब 16 दिसंबर और 10 जनवरी के बीच हुआ. उन्होंने ये जानकारी भी दी इस बीच एक बार एटीएम के कीपैड पर फेविकोल भी डाला गया था बदमाश का क्या मकसद रहा होगा यह जानना मुश्किल है.

ये भी पढ़ेंःगुरुग्रामः हर रोज 30 से ज्यादा लोग हो रहे ऑनलाइन ठगी का शिकार- पुलिस

ATM चोरी की फिराक में थे बदमाश!
उन्होंने बताया कि हार्ड डिस्क चुराने का मकसद साफ लगता है कि वो एटीएम चुराने की फिराक में हो सकते हैं ताकि उनकी रिकॉर्डिंग हार्ड डिस्क में दर्ज ना हो सके. हालांकि एटीएम के कीपैड पर फेवीकोल डालने और एटीएम कार्ड डालने के लिये बने सुराख में कार्ड रीडर फिट कर फ्रॉड करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि हार्ड डिक्स चोरी करने का मामला पुलिस में दर्ज करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details