पानीपत:23 फरवरी कल यानी कल हरियाणा का बजट पेश होगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. ऐसे में हर वर्ग के लोगों को आने वाले बजट से काफी उम्मीदें हैं. हर वर्ग चाहता है कि उनके लिये सरकार बजट में कुछ न कुछ अच्छा और फायदेमंद पेश करे. ऐसे में हरियाणा के खिलाड़ियों को बजट से उम्मीद है कि सरकार उनके लिये बजट में कुछ बेहतर ही लाएगी.
नेशनल लेवल के डिस्कस थ्रो खिलाड़ी प्रिंस का कहना है कि हरियाणा सरकार को इनाम की राशि को बढ़ाना चाहिए. सरकार बढ़ाने की बजाय हर बार राशि कम कर रही है. पहले प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी की इनाम राशि 5 लाख रुपये हुआ करती थी. लेकिन दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों की तीन लाख और तृतीय श्रेणी के खिलाड़ी डेढ़ लाख रुपये देती थी. लेकिन अब सरकार ने इसको घटाकर 3,2,1 कर दिया है.
अगर सरकार राशि को बढ़ा नहीं सकती तो घटाएं भी मत ऐसे में खिलाड़ियों का भी हौसला टूटता है.एथलीट के खिलाड़ी अमन का कहना है कि सरकार को अब की बार बजट अच्छे स्टेडियम और आधुनिक संसाधनों पर खर्च करना चाहिए. विदेशी तकनीक के संसाधन खिलाड़ियों को मुहैया करवाने से खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस भी अच्छी होगी. खिलाड़ी अच्छा अभ्यास करने के बाद देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा.