हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को बंद रहेंगे हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप - panipat petrol pump closed

भारत बंद का समर्थन करते हुए पेट्रोल डीजल एसोसिएशन ने 8 तारीख को प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों को बंद करने का निर्णय लिया है. एसोसिएशन का कहना है वो इस लड़ाई में किसानों के साथ हैं.

हरियाणा पेट्रोल पंप बंद
हरियाणा पेट्रोल पंप बंद

By

Published : Dec 6, 2020, 4:21 PM IST

पानीपत:किसान आंदोलन के समर्थन में अब पेट्रोल डीजल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है. पानीपत में पेट्रोल डीजल एसोसिएशन की कोर कमेटी ने आपातकालीन बैठक बुलाई और ये फैसला लिया कि भारत बंद का समर्थन करते हुए प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों को बंद रखा जाएगा.

पेट्रोल डीजल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि वो भी किसान के पुत्र हैं और लगातार किसानों को कृषि कानूनों के चलते घाटा हो रहा है. इसका खामियाजा व्यापारी वर्ग के साथ पेट्रोल पंप संचालकों को भी उठाना पड़ रहा है. इसलिए वो किसानों के समर्थन में उतरे हैं और किसानों की इस लड़ाई में अपना पूर्ण सहयोग देंगे.

8 दिसंबर को बंद रहेंगे हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप, देखें वीडियो

संजीव चौधरी ने कहा कि इसी के चलते ये फैसला लिया गया कि किसान आगामी जो भी निर्णय लेंगे उसमें भी वो किसानों के साथ कंधे से कंधा लगाकर उनकी इस लड़ाई में उनका सहयोग करेंगे.

ये भी पढे़ं-सरकार ने काले कानून वापस नहीं लिए तो लौटा दूंगा खेल रत्न अवॉर्ड: बॉक्सर विजेंदर सिंह

वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 40 फीसदी पेट्रोल डीजल का व्यापार किसानों के कारण चलता है. देश के लगभग सभी वर्ग किसानों और कृषि पर ही आधारित हैं. जब किसान ही धरने पर बैठा है तो इससे कहीं ना कहीं अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. जिसके चलते उन्होंने 8 तारीख को भारत बंद ऐलान में उनका पूर्ण समर्थन किया है और प्रदेश के सभी 3,468 के करीब पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details