पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सामने आई थी. शनिवार को पानीपत पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पेट्रोल पंप लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से दो डबल बैरल डोगा गन, एक सिंगल बैरल डोगा गन, दो देसी पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस व दो बाइक बरामद की है. पकड़े गए सभी आरोपी सोनीपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना मतलौडा में आईपीसी की धारा 398,401 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की गई. जिसमें आरोपियों ने हथियार के बल पर जिला पानीपत में दो व जिला सोनीपत में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार कर लिया है. लूट की वारदातों के संबंध में थाना मतलौडा, थाना इसराना और सोनीपत गोहाना सदर थाना में भी मामले दर्ज हैं.
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि तीन साल पहले अपने गांव निवासी ठेकेदार नरेश के पास कारिंदे के रूप में काम करता था. नरेश गोहाना थाना में हत्या के मामले में बंद था. नरेश साल 2022 में जेल से बेल पर बाहर आ गया था. पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि उसने जींद में किसी दूसरे ठेकेदार के कारिंदे को चोट मार दी. जिसके बाद उसने रोहित से रंजिश रखी और साल 2022 में रोहित को चोट मार दी.