हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में पेट्रोल पंप लूट गिरोह का पर्दाफाश, अवैध हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

पानीपत में पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

petrol pump robbery in Panipat
petrol pump robbery in Panipat

By

Published : May 13, 2023, 9:48 PM IST

पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सामने आई थी. शनिवार को पानीपत पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पेट्रोल पंप लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से दो डबल बैरल डोगा गन, एक सिंगल बैरल डोगा गन, दो देसी पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस व दो बाइक बरामद की है. पकड़े गए सभी आरोपी सोनीपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना मतलौडा में आईपीसी की धारा 398,401 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की गई. जिसमें आरोपियों ने हथियार के बल पर जिला पानीपत में दो व जिला सोनीपत में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार कर लिया है. लूट की वारदातों के संबंध में थाना मतलौडा, थाना इसराना और सोनीपत गोहाना सदर थाना में भी मामले दर्ज हैं.

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि तीन साल पहले अपने गांव निवासी ठेकेदार नरेश के पास कारिंदे के रूप में काम करता था. नरेश गोहाना थाना में हत्या के मामले में बंद था. नरेश साल 2022 में जेल से बेल पर बाहर आ गया था. पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि उसने जींद में किसी दूसरे ठेकेदार के कारिंदे को चोट मार दी. जिसके बाद उसने रोहित से रंजिश रखी और साल 2022 में रोहित को चोट मार दी.

उसी को सबक सिखाने के लिए रोहित अपने पास गन रखता था. नरेश ने ही रोहित को गन उपलब्ध करवाई थी. आरोपी रोहित ने हथियार मिलने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर सोनीपत और पानीपत के पेट्रोल पंपों पर लूट करनी शुरू कर दी थी. असलहा सप्लायर के ठिकानों का पता लगाने और काबू करने के लिए पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में खनन माफिया की गुंडागर्दी, DSP के बाद सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को फिल्मी स्टाइल में दिया चकमा

आरोपियों ने लूट की वारदातों का खुलासा किया है. पांचों आरोपियों ने मिलकर 6 मई की रात गांव छिछड़ाना में स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से गन पॉइंट पर 6 हजार रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया. थाना मतलौडा में सेल्समैन जयवीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. सभी आरोपियों ने मिलकर 6 मई की रात गांव परढ़ाना में स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से गन पॉइंट पर 6 हजार रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया. थाना इसराना में सेल्समैन ईश्वर निवासी परढ़ाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. सभी आरोपियों ने मिलकर 4 मई की रात सोनीपत के गांव मुडलाना में स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से 12 हजार रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया. वारदात बारे सोनीपत के गोहाना थाना सदर में मुकदमा दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details