हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में आवारा पशुओं का आतंक, सड़क पर घूमते जानवरों के कारण आए दिन होते हैं हादसे - पानीपत में आवारा जानवर

आवारा पशुओं की वजह से पानीपत के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि वो कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.

stray animals in Panipat
stray animals in Panipat

By

Published : Feb 9, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 1:49 PM IST

पानीपत: औद्योगिक नगरी पानीपत में लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. हर गली मोहल्ले में आपको आवारा पशु घूमते हुए मिल जाएंगे. जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इन पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

आए दिन लोग होते है दुर्घटना का शिकार

इन पशुओं की वजह से हर रोज कोई महिला, स्कूली बच्चा या बुजुर्ग घायल होते रहते हैं. कई बार इन पशुओं की वजह से खतरनाक हादसे हुए भी हुए हैं. शहवासियों ने इन आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन से शिकायत भी की है लेकिन प्रशासन लोगों की कोई सुध नहीं ले रहा है.

पानीपत में आवारा पशुओं का आतंक, आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं

पशुओं से परेशान पानीपत निवासी

आवारा पशुओं की वजह से पानीपत के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि वो कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी से भागते नजह आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी, बोलीं- 15 दिन में मिलेगा क्रेडिट कार्ड

पानीपत में आवारा पशुओं का आतंक

जब आवारा पशुओं की समस्या को लेकर उपायुक्त हेमा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने भी अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि समस्या तो बड़ी है लेकिन जब तक शहर के लोग सामने नहीं आएंगे तब तक समस्या कैसे दूर होगी. करोड़ों का टैक्स करने वाले लोगों की समस्या को प्रशासन अनदेखा कर रहा है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details