हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपतः होली पर जमकर खरीदारी, चाइनीज प्रोडक्ट के प्रति नहीं दिखी लोगों में रुचि

इस बार पानीपत के दुकानों पर सिर्फ भारतीय प्रोडक्ट ही बिक रहे हैं क्योंकी कोरोना वायरस के डर से लोग चाइनीज प्रोडक्ट को खरीदने में दिल्चस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं दुकानदारों का कहना है कि अब की बार बाजारों में चाइना का कोई भी किसी प्रकार का रंग-गुलाल या पिचकारी नहीं बेचा जा रहा.

people shopped for holi festival in panipat
पानीपत में होली पर्व को लेकर जमकर खरीदारी

By

Published : Mar 9, 2020, 9:28 PM IST

पानीपत: बाजारों में होली पर्व को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया. वहीं चाइनीज रंग और पिचकारियों को लेकर लोगों ने कम रुचि दिखाई. दुकानदारों की मानें तो अब की बार बाजारों में चाइना का कोई भी किसी प्रकार का रंग-गुलाल या पिचकारी नहीं बेचा जा रहा.

इस बार पानीपत के दुकानों पर सिर्फ भारतीय प्रोडक्ट ही बिक रहे हैं क्योंकी कोरोना वायरस के डर से लोग चाइनीज प्रोडक्ट को खरीदने में दिल्चस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं इस होली में देसी सामान बिकने से विक्रेता भी खुश दिखाई दे रहे हैं.

पानीपत में होली पर्व को लेकर जमकर खरीदारी

वहीं दुकानदार रमेश ने चाइनीज समान बंद होने से काफी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अबकी बार भारत में सिर्फ भारतीय प्रोडक्ट ही बिक रहा है. चाइना से कोई भी सामान नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी पूरी दुनिया में चाइनीज कोरोना वायरस का खौफ है. जिसके कारण लोग चाइनीज प्रोडक्ट को देखना भी नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि लोग भारतीय प्रोडक्ट की ही मांग कर रहे हैं.

वहीं खरीदार राजकुमार ने कहा कि भारत के लोगों द्वारा बनाई गई प्रोडक्ट बाजारों में बिक रहे हैं. जिससे लोगों में कोई भी डर नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बहुत से लोग चाइनीज प्रोडक्ट को नहीं खरीदना चाहते.

ये भी पढ़ें-सिरसा के खारिया में बीजेपी की प्रगति रैली, मिली करोड़ों की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details