पानीपत: पानीपत समालखा खंड जीटी रोड स्थित तारा एनक्लेव कॉलोनी में पिछले करीब एक माह से नगर पालिका का कूड़ा न उठाने पर कॉलोनी की महिलाओं और पुरुष आज नगर पालिका के ऑफिस कूड़ा लेकर पहुंचे. ऑफिस के गेट पर कूड़ा डालकर लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन और नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को बढ़ता देख मौके पर पुलिस प्रशासन को बुलाया गया और मामले को शांत कराने की कोशिश की गई.
समस्या को लेकर कॉलोनी वासी नगर पालिका चेयरमैन पानीपत अशोक कुच्छल और नगर पालिका अधिकारियों से मिले और समस्या का समाधान कराने की मांग रखी. स्थानीय लगों का कहना है कि कॉलोनी का करीब चार से पांच एकड़ हिस्सा नगर पालिका सीमा के अंदर है. बाकी हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में है. सीमा विवाद के चलते कर्मचारी पूरी कॉलोनी से कूड़ा नहीं उठा रहे हैं. मौके पर मौजूद जेई गौरव और सफाई निरक्षक विकास ने बताया कि कॉलोनी का करीब तीन एकड़ हिस्सा नगर पालिका सीमा में है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वहां पर रहने वाले लोगों का ही कूड़ा उठाया जा सकता है नाकि सारी कॉलोनी का.