हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: इनहांसमेन्ट की रिकैल्कुलेशन नहीं होने से हुडा सेक्टर के लोगों ने किया प्रदर्शन - पानीपत इनहांसमेन्ट की रिकैल्कुलेशन खबर

पानीपत में इनहांसमेन्ट की रिकैल्कुलेशन नहीं होने के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. 9 बार तारीख मिलने के बाद भी विभाग और सरकार ने अपना पक्ष नहीं रखा है.

people protest due to non-recalculation of insurance in panipat
प्रदर्शन

By

Published : Jan 7, 2020, 8:43 PM IST

पानीपत: जिले में इनहांसमेन्ट की रिकैल्कुलेशन नहीं होने से हुडा सेक्टर को लोग गुस्से में है. हुडा कार्यालय के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिला संयोजक ने कहा कि इनहांसमेन्ट के नोटिस के खिलाफ सेक्टर वासी डेढ़ साल से संघर्ष की राह पर चल रहे है. बावजूद इसके ना ही प्रदेश सरकार और ना ही हुडा विभाग रिकैल्कुलेशन कराने को तैयार है.

लोगों का कहना 22-8-19 को चार्टेड एकाउंटेंट चडीगढ़ ने नोटिस जारी किया था, जिसमे 3 लोगों की कमेटी बनाई गई थी. इसमें स्टेट ऑफिसर इसमें डीटीपी शामिल थे. जिन्होंने सेक्टर का क्षेत्रफल पूरा करके इसका पूरा ब्यौरा सीए को 15 दिन के अंदर देना था, लेकिन चार महीने के बाद भी कुछ नही किया गया था

हुडा सेक्टर के लोगों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

9 बार तारीख मिलने के बाद भी विभाग और प्रदेश सरकार अपना पक्ष रखने को तैयार नहीं है. लोगों ने आरोप लगाए कि इनहांसमेन्ट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली है और ये ही सरकार की कथनी और करनी का परिणाम है.

ये भी जाने- बढ़ती ठंड के साथ सब्जियों के दाम भी बढ़े, रादौर में प्याज के बाद बाकी सब्जियां भी हुई महंगी

लोगों ने गलत इनहांसमेन्ट देने का जो केस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में डाले थे. उनमे अब तक 9 तारीख लग चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार और हुडा विभाग ने एक बार भी अपना पक्ष नहीं रखा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार न्याय नहीं करेगी तो सेक्टर वासी इनहांसमेन्ट के फंड में बिल्कुल भी योगदान नहीं देंगे.

इस मौके पर सेक्टर के लोगों ने रिकैल्कुलेशन ना कराने की निंदा की. सेक्टर वासियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिला तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details