हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दलित समुदाय ने ग्राम पंचायत के खिलाफ किया प्रदर्शन, 48 प्लॉट पर कब्जे का आरोप

समालाखां के महावटी गांव के लोगों ने पंचायत पर उनके 48 प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

People protest against mahawati village panchayat in Samalkha
दलित समुदाय ने ग्राम पंचायत के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 6, 2020, 6:15 PM IST

पानीपत: महावटी गांव के लोगों ने सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के मुताबिक कांग्रेस सरकार में उन्हें 48 प्लॉट अलॉट हुए थे. अब ग्रामीणों का आरोप है कि भूमिहीन दलित और गरीब लोगों के इन प्लॉट पर सरपंच की मिलिभगत से पंचायत ने कब्जा कर लिया है.

ग्रामीणों का सरपंच और पंचायत पर आरोप
ग्रामीणों ने अपने प्लॉट वापस लौटाने की मांग को लेकर सोमवार को पानीपत के समालाखा में प्रदर्शन किया. मजदूर संगठन ने भी ग्रामीणों का साथ दिया. दोनों ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज करके सरपंच और पंचायत के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की.

दलित समुदाय ने ग्राम पंचायत के खिलाफ किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- पानीपत में बिजली चोरी करवाते पकड़े गए कर्मचारी, मंत्री बोले - होगी कड़ी कार्रवाई

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत के कब्जे को लेकर कई बार उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं मिला. सोमवार को मजदूर संगठन के साथ मिलकर ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन किया और पंचायत का कब्जा छुड़वाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details