पानीपत: महावटी गांव के लोगों ने सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के मुताबिक कांग्रेस सरकार में उन्हें 48 प्लॉट अलॉट हुए थे. अब ग्रामीणों का आरोप है कि भूमिहीन दलित और गरीब लोगों के इन प्लॉट पर सरपंच की मिलिभगत से पंचायत ने कब्जा कर लिया है.
ग्रामीणों का सरपंच और पंचायत पर आरोप
ग्रामीणों ने अपने प्लॉट वापस लौटाने की मांग को लेकर सोमवार को पानीपत के समालाखा में प्रदर्शन किया. मजदूर संगठन ने भी ग्रामीणों का साथ दिया. दोनों ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज करके सरपंच और पंचायत के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की.