हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत के लोगों पर वित्त मंत्री की 'पोटली' का नहीं चला जादू !

देश के आम बजट से पानीपत के लोग काफी नाराज नजर आए. उनका कहना है कि सरकार के इन फैसलों ने छोटे व्यापारियों को खत्म करने का काम किया है.

By

Published : Jul 5, 2019, 7:27 PM IST

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने बढ़ाई आमजन की चिंता

पानीपतः केंद्र सरकार द्वारा आम बजट पेश कर दिया गया है. लेकिन इस बजट से पानीपत के लोग खुश नजर नहीं आ रहे. उनका कहना है कि उन्हें जो उम्मीद थी उस पर बजट खरा नहीं उतरता और डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने की किसी को भी उम्मीद नहीं थी.

पानीपत के लोगों का कहना है कि डीजल-पेट्रोल के रेट दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. इसके अलावा इस बजट में मिडिल क्लास के लिए कोई खास बदलाव नहीं किया गया. यही बजह है कि लगभग हर वर्ग के लिए ये बजट फेल साबित हो रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो.
वहीं छोटे व्यापारियों के लिए किए गए बदलाव की भी लोगों ने आलोचना की है. उनका कहना है कि इस बजट ने छोटे व्यापारियों को खत्म करने का काम किया है. छोटे व्यापारी खत्म हो जाएंगे, आम नागरिक पर बोझ पड़ेगा और गरीब मार पड़ेगी. छात्रों ने बजट को शिक्षा विरोधी बताया है. छात्रों का कहना है कि विदेशों से जो किताबें आती हैं, उन पर भार डालने का काम सरकार ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details