पानीपत: ओद्यौगिक नगरी पानीपत सरकार को सालाना करोड़ों रुपये का रेवेन्यू देती है. इसके बाद भी पानीपत के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस गए हैं. शहरवासी प्रदूषण और फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी के बीच जीने को मजबूर हैं. ना तो सफाई की व्यवस्था है और ना ही सही सड़के हैं.
पानीपत में सैकड़ों की संख्या में फैक्ट्रियां है. जो हजारों लोगों को रोजगार दे रही हैं, लेकिन ये भी सच है कि इन फैक्टरियों ने शहर में आतंक मचा रखा है. आमजन की ज़िंदगी को दिन रात तबाह करने में जुटी हुई है. पानीपत में लगी फ़ैक्टरियों से ना सिर्फ जहरीला धुंआ निकलता है बल्कि इन फ़ैक्टरियों से जहरीला पानी निकलता है.
इस गंदे पानी की वजह से बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकाला गया है. बता दें कि पानीपत शहर की सफाई के लिए प्रति महीना 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं.