पानीपत:गंदगी और खराब स्ट्रीट लाइटों के समस्या से परेशान पानीपत के सेक्टर 25 के निवासी इतने परेशान हो गए कि उन्हें सफाई के लिए प्रदर्शन करना पड़ा और लोगों ने नगर निगम कमिश्नर को अपने घरों की चाबियां ही दे दी.
नगर निगम की लापरवाही से लोग परेशान
लोगों का कहना है कि महंगी जमीन लेने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. लोगों का आरोप है कि उनकी कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है, सफाई कर्मचारी कई-कई दिनों तक कूड़े के ढेर को नहीं उठाते हैं.
लोगों ने अपने घरों की चाबी नगर निगम कमिश्नर को दी, क्लिक कर देखें वीडियो हालात नरक जैसे
कॉलोनी में स्ट्रीट लाईट खराब पड़ी हुई है. नगर निगम में बहुत बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. इस नरक जैसी जिंदगी से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों की चाबियां ही कमिश्नर को सौंपकर कहां कि हम लोग यहा नहीं रहना चाहते है.
नाराज लोगों ने दी चेतावनी
लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सेक्टर की महिलाएं अपने घरों की चाबियां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौपेंगी.