हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐसे भिखारियों से रहें सावधान! दिन में करते हैं रेकी...रात में चोरी, शिकंजे में आया शख्स - मुस्लिम शख्स नदी के साथ भीख

हरियाणा में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों का आरोप है कि आरोपी दिन में भिखारी बनकर रैकी करते हैं और रात में वो चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

People Caught Man With Nandi
People Caught Man With Nandi

By

Published : Aug 27, 2021, 1:23 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 2:01 PM IST

दिन में भीख रात में चोरी, ऐसे शिकंजे में आया शख्स

पानीपत: हनुमान कॉलोनी (Hanuman Colony Panipat) में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब कॉलोनी के लोगों ने नंदी के साथ भीख मांग रहे शख्स को पकड़ा (People Caught Man With Nandi). कॉलोनिवासियों के मुताबिक सरपा नाम का शख्स कॉलोनी में नंदी को साथ लेकर घरों में भीक्षा मांग रहा था. जब लोगों को इसपर शक हुआ तो उससे पूछताछ की. लोगों के मुताबिक बार-बार वो शख्स अपना नाम गलत बता रहा था.

सख्ती से जब पूछताछ की गई तो शख्स ने खुद को मुस्लिम समुदाय का बताया. कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि ये भीख मांगने की आड़ में ये लोग रैकी करते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. कॉलोनी वासियों ने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. कॉलोनी वासियों ने बताया कि शख्स भूखे प्यासे गाय के बछड़े को लेकर घरों में भीख मांग रहा था. लोगों ने कहा कि जिस नंदी को साथ लेकर वो घूम रहा था वो कई दिनों से भूखा-प्यासा था. पानी पिलाने पर नंदी चार से पांच बाल्टी पी गया.

ये भी पढ़ें- कोबरा की फुफकार से जागा परिवार, कमरे में एक साथ सोते रहे रात भर

Last Updated : Aug 27, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details