हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपतः ये शॉर्टकट कहीं मौत न बन जाए...जल्दबाजी बिल्कुल न करें - panipat

पानीपत में शॉर्टकट के चक्कर में लोग रेलवे ट्रेक को चल कर पार कर रहें हैं. जीआरपी के जगरूकता अभियान का लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है.

शॉर्टकट के चक्कर में दे रहे मौत को दावत

By

Published : Jul 9, 2019, 9:17 AM IST

पानीपत: देश के रेलवे मंत्री ने लगातार रेलवे की गिरती दशा को सुधरने का प्रयास किया. लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं, सुविधा होने के बाद भी रेलवे ट्रेक को चल कर पार कर रहे हैं और अपनी मौत को खुद दावत दे रहे हैं.
पानीपत के रेलवे स्टेशन पर फुटओवरब्रिज, अंडर होने के बावजूद भी लोग शॉर्टकट के चक्कर में रेलवे ट्रेक को पार करते हैं. जिसके कारण हर दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गलत है पर आदत है

रेलवे ट्रेक को पार करते लोगों से जब इस बारे में पूछा गया कि आप लोग ट्रेक क्यों पार करते हो तो लोगों के जवाब बहुत चौंकाने वाले थे. रेलवे ट्रेक को पार करने को गलत बताते हुए कहा कि यह शॉर्टकट पड़ता है. स्कूली बच्चे भी इस तरह से रेलवे ट्रेक को पार करते नजर आ रहे थे.

हम तो समझाते हैं पर लोग नहीं मानते

जीआरपी के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हम तो लोगों को रेलवे ट्रेक चल कर पार करने के लिए बहुत मना करते हैं. पर लोग हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं होते. हम कई बार लोगों को रेलवे ट्रेक पार करते समय पकड़ कर जुर्माना भी करते हैं, पर लोगों पर इसका कोई फ्रक नहीं पड़ता. धर्म सिंह ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे रेलवे ट्रेक को चल कर पार न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details