हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Railway Line Crossing: स्कूल जाने के लिए हर रोज मौत से आमना-सामना, रेलवे लाइन क्रॉस कर पढ़ने जाते हैं सैकड़ों बच्चे - रेलवे लाइन क्रॉस

कहते हैं शिक्षा बच्चे के भविष्य के कल्याण की नींव है, लेकिन पानीपत में स्कूल जाने वाले सैकड़ों बच्चों को यह भी पता नहीं होता कि आखिर उनके साथ कब क्या हो जाए. दरअसल पानीपत असंध रोड पुल के नीचे जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर सैकड़ों बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है. हैरानी की बात यह है कि पिछले लंबे समय से असंध रोड पुल के नीचे रेलवे ट्रैक अंडरपास का काम अधर में लटका हुआ है. (Panipat Railway Line Crossing)

Panipat Railway Line Crossing
पानीपत में रेलवे लाइन क्रॉस कर पढ़ने जाते हैं सैकड़ों बच्चे.

By

Published : Jul 26, 2023, 10:08 AM IST

पानीपत में रेलवे लाइन क्रॉस कर पढ़ने जाते हैं सैकड़ों बच्चे.

पानीपत: पानीपत असंध रोड पुल के नीचे रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए अब तक ना जाने कितने लोग काल का ग्रास बन चुके हैं. इतना ही नहीं जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर भी इसी रेलवे की अवैध क्रॉसिंग करते हुए हादसे का शिकार हो गया था. पिछले कुछ महीने से इस रेलवे लाइन के अंडरपास की मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसके कारण अंडरपास से गुजरने वाले लोग रेलवे लाइन के ऊपर से क्रॉस कर रहे हैं. रेलवे लाइन से उस पार सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए सैकड़ों बच्चे जान हथेली में डालकर सुबह सबसे व्यस्त रेलवे मार्ग को क्रॉस कर स्कूल जाते हैं.

पानीपत में रेलवे लाइन क्रॉस बच्चों को जाना पड़ता है स्कूल.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ईडी की रेड, टीम ने खंगाले पेट्रोल पंप और प्रॉपर्टी डीलिंग के दस्तावेज

पानीपत में रेलवे लाइन क्रॉस कर स्कूल जाते हैं सैकड़ों बच्चे: यह सिलसिला आज से नहीं काफी समय से चलता रहा आ है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि असंध रोड पुल के नीचे रेलवे ट्रैक अंडरपास में लगातार पानी भरा रहता था. अब यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम जारी है. यही कारण है कि आने जाने वाले लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस कर जाना ना पड़ रहा है. परिस्थिति ऐसी है कि यहां से गुजरने वाले लोग असंध रोड ब्रिज जाम और शॉर्टकट रास्ते के चलते अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. खासकर स्कूल में जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे जो रोजाना मौत से दो-दो हाथ कर स्कूलों में जाने के लिए लाइन को क्रॉस करते हैं.

असंध रोड पुल के नीचे रेलवे ट्रैक अंडरपास का काम अधर में.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा: स्कूल के बच्चे ग्रुप में एक दूसरे से बात करते हुए मनमर्जी से चलते हुए इन रेलवे लाइनों को आम रास्ता समझ कर लापरवाही से क्रॉस करते हैं. ऐसी परिस्थितियों में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. जबकि, ऐसे हालातों में प्रशासन मूकदर्शक बन यह सब देख रहा है. रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे लोगों को रोकने के लिए यहां कोई तैनात नहीं है. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Eye Flu Cases In Panipat: बाढ़ के बाद आई फ्लू ने बढ़ाई चिंता, अस्पताल में आ रहे 70 से 80% मरीज

अंडरपास कंस्ट्रक्शन का काम ठप: फिलहाल रेलवे लाइन अंडरपास कंस्ट्रक्शन का काम ठप पड़ा है. जिसकी वजह से आम लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं जीआरपी थाना और आरपीएफ थाना अंडरपास से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. लेकिन, कोई भी पुलिस कर्मचारी या रेलवे कर्मचारी इन्हें रोकने नहीं पहुंचता. हैरानी की बात यह है कि, रेलवे की ओर से अंडरपास के कार्य को जल्द से जल्द दुरुस्त भी नहीं कराया जा रहा है.

रेलवे लाइन के अंडर पास का मरम्मत कार्य चल रहा है. ईटीवी भारत के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग का मामला संज्ञान में आया है. इस पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाएगा. आरपीएफ के जवान को यहां ड्यूटी पर लगाया जाएगा, ताकि यहां से कोई रेलवे लाइन को क्रॉस न कर सके. - श्रवण कुमार, आरपीएफ थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details