पानीपत: विजिलेंस टीम ने समालखा तहसील के पटवारी सुरेश को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. पटवारी मकान के इंतकाल और जमाबंदी के नाम पर पहले ही 2 हजार रुपये वसूल चुका था. मौका रिपोर्ट बनाने के लिए 4500 रुपये और मांग रहा था.
विजिलेंस टीम ने पीड़ित को केमिकल लगे नोट दिए थे. नोट लेने के बाद टीम ने पटवारी के हाथ धुलवाए तो वो लाल हो गए थे. टीम पटवारी के सहायक को भी काबू कर पानीपत ले आई.
विजिलेंस डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि हथवाला निवासी सूरज ने शिकायत दी थी कि पटवारी सुरेश उसे जमीन का मौका निरीक्षण रिपोर्ट करने की एवज में 4500 रुपयों की मांग कर रहा है. उन्होंने इस मामले में डीसी धर्मेंद्र सिंह को अवगत करा दिया ता.