पानीपत: हरियाणा के पानीपत में बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद नजर आ रहे हैं. लगता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं रह गया है. बस स्टेंड के बाहर से बीते सोमवार की देर रात घर जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े फतेहाबाद निवासी युवक को कार में बैठाकर नौहरा गांव के नजदीक मारपीट कर युवक से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को सीआईए वन टीम ने शुक्रवार देर शाम पुराना औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. आरोपियों की पहचान मुकेश निवासी पेहवा कुरुक्षेत्र व अंकित पुत्र राजेश निवासी दीवान नगर कच्चा कैंप के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें:Panipat Crime News: शादीशुदा प्रोफेसर से एक तरफा प्यार में पागल छात्र गिरफ्तार, दे रहा था एसिड अटैक व रेप की धमकी
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि, फतेहाबाद के कबीर बस्ती के रहने वाले रामकिशन ने शिकायत दर्ज कराते हुआ बताया था कि वह 10 जुलाई की देर रात हरिद्वार से पानीपत बस स्टैंड पर आया था. घर जाने के लिए पानीपत बस स्टैंड के बाहर वाहन के इंतजार में खड़ा था. कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार आकर रुकी. जिसके, चालक ने हिसार के लिए आवाज लगाई. कार में ड्राइवर के अलावा दो अन्य युवक पहले से बैठे हुए थे. कार में उसको पीछे वाली सीट पर बैठा लिया. गांव नौहरा की तरफ फाटक से निकलते ही तीनों युवकों ने उसके साथ कार के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी. आरोपी मारपीट कर मोबाइल फोन, सोने की तबीज और 3200 रुपये छीनकर उसको गाड़ी से नीचे उतारकर फरार हो गए. उसने नजदीक ढाबे पर जाकर वहां से डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. डायल 112 की गाड़ी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई. शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों पहचान और धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.
मामले में छानबीन करने के साथ ही हमने अपने सभी सोर्स एक्टिव कर दिए थे. शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार में सवार होकर पुराना औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे हैं. सीआईए वन टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपियों को काबू किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मुकेश निवासी पिहोवा कुरुक्षेत्र और अंकित निवासी दीवान नगर कच्चा कैंप के रूप में बताया है. आरोपियों ने बताया है कि दोनों ने अपने साथी आरोपी निखिल निवासी दीवान नगर के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया था. - दीपक, इंस्पेक्टर, सीआईए वन प्रभारी
नशा खरीदने के लिए दिया लूट की वारदात को अंजाम: पुलिस पूछताछ में आरोपी मुकेश और अंकित से खुलासा हुआ है कि दोनों और उनका फरार साथी आरोपी निखिल नशा करने के आदी है. नशा खरीदने के लिए पैसे नहीं थे तो तीनों आरोपियों ने मिलकर योजना बनाई और आरोपी मुकेश की स्विफ्ट कार में सवार होकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर पुलिस टीम ने शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपी अंकित को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है. वहीं, मुकेश को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इसके अलावा सीआईए वन प्रभारी दीपक ने कहा कि, वारदात में शामिल फरार आरोपी निखिल को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Road Accident In Panipat: तेज रफ्तार कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, हरिद्वार से जल लेकर फतेहाबाद जा रहा था