हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में 134-ए के तहत दाखिले ना होने से परेशान अभिभावकों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार - पानीपत अभिभावक परेशान

पानीपत में 134ए के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू न होने से अभिभावकों में बैचेनी बढ़ती जा रही है. अभिभावकों ने प्रदेश सरकार के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंप जल्द इसके लिए शेड्यूल जारी करने की मांग की है.

admission under 134-A panipat
admission under 134-A panipat

By

Published : Apr 6, 2021, 3:58 PM IST

पानीपत: जिले में 134ए के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू न होने से अभिभावकों में बैचेनी बढ़ती जा रही है. अभिभावकों ने प्रदेश सरकार के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सैंप जल्द इसके लिए शेड्यूल जारी करने की मांग की है. उनका कहना है कि पिछले सत्र में कोरोना के चलते इसका लाभ नहीं मिला. इस बार भी शिक्षा विभाग 134ए के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: पढ़ाई छोड़ चुके 841 बच्चों का दोबारा होगा स्कूल में दाखिला, विभाग ने बनाया मास्टर प्लान

जबकि निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू होने के साथ ही दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अभिभावकों का आरोप हैं कि लगातार दूसरे सत्र में उनके बच्चों के दाखिले सीबीएसई स्कूलों में नहीं हो सके हैं. जिला स्तर पर अधिकारी संतोषजनक जबाव नहीं दे रहे हैं. 2019 में मार्च के अंत में ही नियम 134ए के तहत दाखिले का शेड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया था. इस बार वह नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. जीडी गोयनका स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा फूटा.

पानीपत में 134-ए के तहत दाखिले ना होने से परेशान अभिभावकों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार

अभिभावकों का कहना है कि जिले में हर साल करीब 65 सौ सीटों पर नियम 134ए के तहत दाखिले किए जाते हैं. इस बार जिले के 5 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिल चुकी है. उन स्कूलों में भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं इस मामले में बीईओ बृजपाल ने कहा कि इस मामले में स्कूल के संचालकों से बात हुई है उन्होंने कहा है कि वह 10% कोटा ही बच्चों का लेंगे बाकी नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें:प्राइवेट स्कूल एसएलसी नहीं दे रहा है तो ये खबर आपके लिए है, जानिए कैसे मिलेगा समाधान

उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट से बात हुई है बच्चों के दाखिले करवाएंगे और अगर स्कूल मैनेजमेंट नहीं मानता तो उनके खिलाफ अभिभावकों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details