पानीपत: पानीपत के थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जितेन्द्र को गोहाना रोड फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया.
रेलवे में नौकरी के नाम पर की ठगी: पानीपत पुलिस के मुताबिक जीतेन्द्र ने रेलवे में टीटीई की नौकरी दिलाने के नाम पर सचिन नाम के युवक से 6.33 लाख रूपए ठग लिए. सचिन माडल टाउन में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. सचिन की मुलाकात जब जीतेन्द्र से हुई तो उसने बताया कि उसके रिश्तेदार रेलवे में बड़े पद पर काम करते हैं और वह उसे रेलवे में नौकरी दिला सकता है. जीतेन्द्र ने रेलवे में टीटीई की नौकरी दिलाने का वादा किया. इसके लिए जीतेन्द्र ने सचिन से 7.50 लाख रूपए की मांग की. सचिन ने इसके लिए हां कर दी और अलग-अलग तारीख में जीतेन्द्र के खाते में 6.33 लाख रूपए जमा करा दिए.
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया:पैसे मिल जाने के बाद जीतेन्द्र 21 सितम्बर 2022 को सचिन और उसके पिता को दिल्ली लेकर गया. दिल्ली में दिन भर जहां तहां जीतेन्द्र बाप बेटे को घूमाता रहा. कई ऑफिसों का बेवजह चक्कर लगवाता रहा. बाद में वह इन लोगों को वापस पानीपत ले आया. पानीपत आकर उसने बताया कि 21 अक्तूबर 2022 को ज्वाइनिंग होगी. सचिन अपने पिता जयपाल सिंह के साथ ज्वाइनिंग के लिए 21 अक्तूबर को दिल्ली स्थित नॉर्दन रेलवे के ऑफिस गया. ऑफिस जाने पर उसे पता चला कि जीतेन्द्र ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया है.