पानीपत: जेजेपी पार्टी द्वारा पानीपत में आज अजय चौटाला के 59वें जन्मदिवस पर पानीपत के इसराना में युवा प्रेरणा रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधायक नैना चौटाला, जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला व जेजेपी संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला एक ही मंच पर उपस्थित रहेंगे.
पूरा परिवार होगा मंच पर
इससे पहले अजय चौटाला परिवार जींद में पार्टी के गठन पर इकट्ठा हुआ था और उसके बाद आज इसराना में अजय चौटाला का परिवार एक मंच पर इकट्ठा होगा. अजय चौटाला के 59वें जन्मदिवस पर एक रैली आयोजित होने जा रही है. जिसका नाम युवा प्रेरणा रैली रखा गया है. लोगों में इस रैली को लेकर काफी उत्साह है. आपको बता दें कि लोगों द्वारा अजय चौटाला के जन्मदिवस पर होने वाली रैली को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.