हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

युवती ने 6 महीने पहले पिता की मर्जी के खिलाफ की थी लव मैरिज, अब ससुराल वालों ने घर से निकाला - पानीपत महिला के साथ अपराध

एक युवती को अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करना महंगा पड़ गया. शादी के 6 महीने बाद युवती को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. अब पीड़िता ने महिला थाने में जाकर मदद की गुहार लगाई है.

Panipat women beaten in laws
युवती ने 6 महीने पहले पिता की मर्जी के खिलाफ की थी लव मैरिज, अब ससुराल वालों ने घर से निकाला

By

Published : Jun 28, 2021, 8:35 PM IST

पानीपत: अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करना एक युवती को महंगा पड़ गया. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर घर से बाहर निकाल दिया. दरअसल 6 महीने पहले एक प्रियंका नाम की युवती ने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर सत करतार कॉलोनी में रहने वाले सोनू नाम के युवक से शादी की थी. लेकिन शादी के 2 महीने बाद ही युवती को उसके पति और उसके परिजनों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज लाने के लिए दबाव डालते रहते हैं.

वहीं पीड़िता और ससुराल पक्ष के बीच हुए इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक दूसरे को जमकर गालियां दी जा रही है. पीड़िता का कहना है कि अब वो अपने पिता के घर भी नहीं जा सकती क्योंकि मर्जी के खिलाफ शादी करने की वजह से उसे बेदखल कर दिया गया है. फिलहाल युवती ने महिला थाने में शिकायत दे दी है जिसमें उसने बताया कि उसकी 6 महीने पहले सोनू नाम के युवक से शादी हुई थी और शादी के 2 महीनों बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई.

युवती ने 6 महीने पहले पिता की मर्जी के खिलाफ की थी लव मैरिज, अब ससुराल वालों ने घर से निकाला

ये भी पढ़ें:दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हुई महिला, ससुराल पक्ष पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने के आरोप

पीड़िता ने बताया कि उसको हर रोज दहेज लाने के लिए परेशान किया जाता है और आज उसे पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया. युवती ने बताया कि उसका पति कोई काम-धंधा नहीं करता है और वो उसे कभी फोन या फिर रूपये लाने के लिए कहता रहता है. युवती ने अपनी बहन के साथ महिला थाने में आकर शिकायत दे दी है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details